Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में 60 लीटर देसी शराब बरामद, दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत थाना अध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब बरामद किया है. वहीं शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान औराई गांव निवासी स्व नथुनी चौधरी के पुत्र दशरथ चौधरी, थाना थावे जिला गोपालगंज के नारायणपुर निवासी केदार साह के पुत्र अनिल कुमार, नवीगंज थाना बड़हरिया निवासी लक्ष्मी देवी एवं लकड़ी खुर्द थाना बड़हरिया निवासी शारदा देवी के रूप में की गई है. वहीं शराब पीने के आरोप में लकड़ी दरगाह निवासी भादो साह और बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी मुरारी कुमार और उसके पिता ध्रुप सिंह को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. छापेमारी दल में एसआई दुर्गा कुमारी, एसआई अमित कुमार शर्मा, एसआई गौतम कुमार, एएसआई निलेश कुमार, अभिषेक सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply