सीवान : बड़हरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानों की मापी शुरू, चिन्हित सीमा के अंदर हीं दुकान लगाने का निर्देश
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रविवार से मुख्य बाजार में दुकानों की मापी का कार्य शुरू कर दिया गया.

गौरतलब है कि अभियान के दौरान बाजार के कुछ दुकानदारों द्वारा मापी कराकर ही अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में मापी का कार्य प्रारंभ कराया गया. रविवार को थाना चौक से जामो चौक तक सड़कों के किनारे स्थित दुकानों की मापी का कार्य पूरा कर लिया गया. वहीं आगामी दिनों में जामो चौक से रजिस्ट्री कार्यालय रोड, जामो रोड, थाना चौक से सीवान जाने वाली मुख्य सड़क एवं तरवारा रोड में भी मापी कराई जाएगी. मापी के बाद दुकानों की सीमा को चिन्हित कर दिया गया है और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे चिन्हित सीमा के अंदर ही अपनी दुकान लगाएं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित निशान से आगे दुकान लगाता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि बड़हरिया मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर आम लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाना प्रशासन का उद्देश्य है. दुकानदारों की मांग पर मापी कराई जा रही है, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि मापी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई जा रही है. चिन्हित सीमा के अंदर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रशासन की इस पहल से बाजार में सुगम आवागमन और व्यवस्थित व्यवस्था की उम्मीद जताई जा रही है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.