सीवान : बड़हरिया में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था का दिया गया संदेश
सीवान || शनिवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 114 बटालियन द्वारा बड़हरिया पुलिस के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश देना था. फ्लैग मार्च बड़हरिया के पुरानी बाजार, खानपुर मोड़ सहित अन्य संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा. RAF और पुलिस बल की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा दिखाई दिया.

वहीं फ्लैग मार्च से पूर्व बड़हरिया थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता रैपिड एक्शन फोर्स 114 बटालियन की सहायक कमांडेंट श्रीमती तूलिका सिन्हा एवं बड़हरिया थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक नितेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई संध्या कुमारी,एसआई मेघनाथ चौधरी, एसआई हारून रशीद खान सहित अन्य पुलिस व RAF के जवान उपस्थित रहे. इसके अलावा शांति समिति के सदस्य एवं समाजसेवी भी बैठक में शामिल हुए. शां
ति समिति की ओर से कामरेड कमालुद्दीन अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सोनी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाहरुल खान, राजू शाह, लियाकत अली, सरपंच सुरेश राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक के दौरान क्षेत्र में शांति बनाए रखने, अफवाहों से बचने और आपसी सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई, इसके बाद समिति के सदस्यों एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर जन-जागरण अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों को रैपिड एक्शन फोर्स की भूमिका, ड्यूटी और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).