Abhi Bharat

छपरा : घने कोहरे के कारण अनियंत्रित कार गंडक नहर में गिरी, कार की डिक्की से 97 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

छपरा || जिले के एकमा थाना क्षेत्र में एकमा-छित्रवलिया–रामपुर सड़क पर हरपुर गांव के समीप स्थित सारण गंडक नहर पुल के पास मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी. हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोगों के अनुसार कार कुछ ही सेकंड में सूखी नहर में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक को चोटें आईं, लेकिन कोहरे का लाभ उठाकर वह मौके से फरार हो गया.

वहीं सूचना मिलने पर एकमा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. नहर में क्षतिग्रस्त होकर गिरी कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. तलाशी के दौरान कार से ऑफिसर चॉइस, रॉयल स्टेज व फ्रूटी सहित लगभग 97.350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुईं, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार कार का चालक हीं शराब तस्करी में शामिल था और हादसे के बाद भाग निकला. थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में एक बार फिर शराब तस्करी की सक्रियता को लेकर चर्चा तेज हो गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.