Abhi Bharat

सीवान : गोपालगंज से बड़हरिया जा रही महिला हत्याकांड का खुलासा, ई-रिक्शा चालक निकला हत्यारा, रोल गोल्ड गहने को असली समझ कर की निर्मम हत्या

सीवान || गोपालगंज के श्यामपुर से सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीहाता गांव में अपने संबंधी यहां आ रही 50-55 वर्षीय राजकुमारी देवी की हत्या के मामले में बड़हरिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या किसी अपराधी गिरोह ने नहीं, बल्कि वही ई-रिक्शा चालक ने की, जिसे उसने रास्ते में किराए पर लिया था. हत्यारा ई-रिक्शा चालक महिला के हाथ में सोने जैसा दिखने वाले कंगन, गले की चेन और चांदी जैसे तीन जोड़ी पायल को असली समझ बैठा और लालच में आकर रास्ते में लूटपाट कर गला रेत डाला.

बुधवार को बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी एवं पीटीसी राजीव कुमार ने इस जघन्य कांड का पूरा विवरण साझा करते हुए बताया कि 14 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर स्थित रमेश मिश्रा के मुर्गी फार्म के पास पानी में डूबी एक महिला का शव मिला है. शव ने लाल रंग का ब्लाउज और हरलाल मिश्रित रंग की साड़ी पहन रखी थी, जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी. घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसी से मृतका की पहचान राजकुमारी देवी, पत्नी शिवकुमार सिंह, ग्राम श्यामपुर, थाना उच्चकागांव, जिला गोपालगंज के रूप में हुई. परिजनों के बयान पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 547/25 दर्ज किया गया और थानाध्यक्ष छोटन कुमार की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस, घटनास्थल विश्लेषण और वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर त्वरित छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार, पिता विनोद सोनी, ग्राम माधो मटियानी, थाना मीरगंज और शैलेश कुमार, पिता स्व रामनाथ शाह, ग्राम माधो मटियानी, थाना मीरगंज, गोपालगंज जिले के निवासी हैं. दोनों हीं ई-रिक्शा चालक हैं और हत्या की योजना में शामिल थे. जांच में पता चला कि महिला के हाथ में तीन सोने जैसे दिखने वाले कंगन, एक सोने जैसा चैन और पायल देख दोनों आरोपियों ने उसे असली समझ लिया. रास्ते में सुनसान जगह पहुंचकर उन्होंने लूटपाट की कोशिश की, विरोध करने पर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर शव को किनारे पानी में फेंक दिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या में प्रयुक्त वस्तुओं और लूटे गए सामान को बरामद किया है, जिसमे सफेद रंग का ई-रिक्शा, हत्या में प्रयुक्त चाकू, सोने जैसा दिखने वाला तीन पीस कंगन, सोने जैसा दिखने वाला एक चैन, चांदी जैसा दिखने वाला तीन जोड़ी पायल, मृतका का ट्रॉली बैग, मिर्ची के पैकेट,15 पीस साड़ी एवं कपड़े हैं. जब आरोपी इन गहनों को बेचने सोनार की दुकान पहुंचे तो सभी गहने रोल गोल्ड के निकले. इस बात का खुलासा होने के बाद उनके चेहरे उड़ गए. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा यह हत्या पूरी तरह लालच की उपज है. आरोपियों ने गहनों को असली समझकर महिला की निर्मम हत्या की. पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से मामला जल्द सुलझ सका. इस घटना से क्षेत्र में गहरी सनसनी फैल गई थी. कांड का उद्भेदन होते हीं स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष छोटन कुमार, कांड की आईओ दुर्गा कुमारी व पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply