Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में छठ घाट की सफाई के दौरान यमुना गढ़ तालाब में मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ स्थित तालाब में रविवार को 69 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी लखीचंद महतो की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी सुबह घर से यमुनागढ़ तालाब में स्नान करने गई थी. इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इधर, छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और कर्मी जब छठ घाट की सफाई करने पहुंचे तो तालाब किनारे महिला का शव देखकर दंग रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अंचलाधिकारी सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष छोटन कुमार को दी.

सूचना मिलते ही दोनों अधिकारी अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर शव की पहचान कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतका के परिजनों को प्राकृतिक आपदा राहत के तहत अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, धर्मनाथ सिंह, राकेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply