Abhi Bharat

कैमूर : श्राद्ध क्रम से लौट रहे नप सफाई कर्मी की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, मौत

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर के केवा नहर में अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट गई जिसपर सवार भभुआ नगर परिषद के सफाई कर्मी की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना बुधवार-गुरुवार मध्य रात्रि बाद लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सफाई कर्मी भभुआ शहर के वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना डोम का 35 वर्षीय पुत्र शनि डोम बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक सफाई कर्मी के चाचा दूलारचंद डोम ने बताया कि सनी डोम अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने मामा के गांव श्राद्ध क्रम में गया हुआ था. श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद वापस एक बाइक पर तीनों सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे, तभी केवा नहर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जहां दो लोग तो किसी तरह नहर के पानी से बाहर निकल आए जबकि सन्नी पानी से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय सहित अन्य सफाई कर्मी हुई मौजूद रहे. वहीं सफाई कर्मी के परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply