कैमूर : शिक्षा विभाग की लापरवाही से आचार संहिता में छात्रों का स्कूल पर प्रदर्शन, इंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों ने स्कूल गेट पर दिया धरना

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां शिक्षा विभाग की लापरवाही से आचार संहिता में छात्रों ने स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर नाराज छात्रों ने स्कूल गेट पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. मामला रामपुर प्रखंड के सबार उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय का है.

बताया जाता है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया. साइंस में 39 और आर्ट्स में 80 छात्रों में से साइंस में 35 और आर्ट में 20 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ. जब छात्रों को पता चला तो स्कूल के खिलाफ छात्रों ने गेट पर धरना देकर जमकर हंगामा किया. धरना में छात्रों के परिजन भी शामिल हुए. छात्रा सुबि कुमारी और श्रृष्टि दुबे ने बताया कि हमलोगों ने इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, जिससे हमलोग इंटरमीडिएट का फॉर्म नहीं भर सकते, जिसको लेकर स्कूल प्रिंसिपल और प्रखंड शिक्षा कार्यालय भी गए, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज स्कूल के पास धरना दिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर आवेदन दिया, आश्वासन मिला है कि रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
वहीं रामपुर प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव का कहना था कि सबार उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से साइंस में 35 और आर्ट्स में 20 छात्र वंचित रह गए हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ भी है तो प्राइवेट स्कूल से कराया गया है, जिसको लेकर आज छात्रों ने स्कूल गेट पर धरना दिया था. थानाध्यक्ष और मेरे पहल से छात्र धरना से हट गए. मैं छात्रों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास मिलने पहुंचा तो उनका आश्वासन मिला और स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई का आदेश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).