गोपालगंज : पीएनबी के सासामुसा शाखा में दिन दहाड़े 11 लाख की लूट, लुटेरों ने बैंक में कई चक्र गोलियां भी चलायी

अतुल सागर
गोपालगंज में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है. जहाँ हथियार के बल पर अपराधियों ने 11 लाख से ज्यादा रुपयों को लूट लिया.
बताया जाता है कि शनिवार के दोपहर 11 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार आठ की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की सासामुसा शाखा पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने पुरे बैंक के कर्मियों को हथियार के निशाने पर ले कर बैंक के अंदर जमकर लूटपाट मचाया. अपराधियों बैंक के कैश काउंटर के साथ साथ वहां के लॉकरों को तोड़ते हुए उनमे रखे सामानों को भी लूट लिया. इस दौरान लूटेरो ने बैंक में कई चक्र गोलिया भी चलाई और बैंक में लगे कंप्यूटर को भी तोड़ दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बालो के साथ खुद गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की. हालाकि अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं चल सका है.
Comments are closed.