सीवान : तरवारा बाजार से 232 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ एक गिरफ्तार

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने क्षेत्र के तरवारा बाजार से गुप्त सूचना पर छापमारी कर 232 लीटर अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है.
पुलिस ने रविवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुये अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल 26 पेटियों के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. फिलवक्त, पुलिस गिरफ्तार शराब कारोबारी से पूछताछ मे जुटी है कि वह कहां से और किस तरह मॉल मंगाता था और उसे कहां-कहां सप्लाई करता था.

वहीं जीबी नगर थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक जीत मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी देर रात्री शराब की खेप उतारी है, जिसके जांचोपरांत मामले में पुलिस टीम ने छापमारी की, जिसमे कुल 26 पेटी शराब और बीयर बरामद किये गए. जहां से एक को पूछताछ के लिए उठाया गया, जिसके कथन पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.