Abhi Bharat

कैमूर : अज्ञात वाहन की टक्कर जीजा-साला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कैमूर/भभुआ || जिले में गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक आपसे में जीजा साला थे. एक साथ जीजा और साले की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, भभुआ प्रखंड के रुईया पंचायत के दरौली गांव निवासी समाजसेवी विजय मुसहर उम्र 40 वर्ष अपने बहनोई वीरेंद्र मुसहर निवासी रोहतास जिला, बड्डी थाना के साथ बम्होर से लौट रहे थे, दोनों विजय मुसहर के मामा के निधन के बाद रस्म अदायगी कर घर वापस जा रहे थे, इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती मेन रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पर मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई, जहां दोनों शव का 12: 30 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घटना की सूचना पर देर रात पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जिला परिषद सदस्य एवं बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply