Abhi Bharat

कैमूर : निगरानी विभाग ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को 60 हजार रुपए घुस लेते किया गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रिंसिपल को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि मोहनिया के मछनहट्टा के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार हैं, जिनके द्वारा उसी कॉलेज में पदस्थापित एक प्रोफेसर का वेतन मार्च से लेकर अब तक निकासी के लिए 60,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी. प्रिंसिपल के द्वारा इसकी निगरानी विभाग में शिकायत की गई थी, जिसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज की गई और मामले की जांच पड़ताल की गई. जांच में सत्य आरोप की पुष्टि होने के बाद आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की 10 सदस्यीय टीम के द्वारा प्रिंसिपल को उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि कैमूर जिला में इसके पहले भी कई पुलिस के अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को भी निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अगर, निगरानी विभाग जिला के सभी विभागों में सही तरह से छापामारी करे तो कई विभागों में ऐसा मामला मिल जाएगा.।फिलहाल, जब तक कोई कंप्लेन न करे तो कार्रवाई कैसे होगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply