सीवान : दरौंदा में बिजली की शॉट-सर्किट से जेनरल दुकान में लगी आग, लाखों की संपति जल कर राख

सीवान || छपरा सीवान मुख्य पथ पर स्थित स्थानीय बाजार दरौंदा में बुधवार की सुबह में एक जेनरल स्टोर्स दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने से कैश सहित लाखों के सामान जल कर राख हो गए.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह के समय दुकान के मालिक मोनू कुमार दुकान खोल कर आस पास झाड़ू लगा रहे थे. इस बीच दुकान से धुंआ निकलने लगी. जब तक आग बुझाया जाता, तब तक आग की लपटे तेज होने से देखते ही देखते दुकान में रखे एक लाख चालीस हजार रुपए कैश, दुकान का समान, एलईडी टीवी, दो फ्रीजर, सीसीटीवी कैमरा, दो मोबाइल सहित अन्य खाने पीने की समान जल गए.
इधर स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग़ को बुझाया. जिससे आसपास के दुकानों में आग लगने से बच गई. दुकान के मालिक मोनू कुमार ने बताया कि आग लगी में लगभग 12 लाख रुपए की क्षति हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).