Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया महावीरी अखाड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में आगामी 4 सितंबर को बड़हरिया राम जानकी मठ एवं 5 सितंबर को हरदिया शिव मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा मेला को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं नगर पंचायत ईओ सुश्री प्रेमशीला ने संयुक्त रूप की.

बैठक में डीजे संचालकों एवं लाइसेंस धारियों को बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान डीजे संचालन निर्धारित नियमों और ध्वनि सीमा के अंतर्गत ही किया जाएगा. साथ हीं लाइसेंसधारियों से अपील की गई कि वे अखाड़ा जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें. वही बैठक में शांति समिति सदस्यों ने अखाड़ा निकालने के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने की बात कही. जिसमें हरदिया मेले के दौरान पुरानी बाजार पश्चिम टोला स्थित मस्जिद के पास पुलिस व्यवस्था करने, नगर पंचायत क्षेत्र के सुरहिया वार्ड 4 में सड़क पर जल जमाव व हरदिया से यमुना गढ़ पर आनी वाली सड़क मे गड्ढे को राविस भर कर ठीक करने एवं थाना चौक से राम जानकी मठ व थाना चौक से सीवान रोड स्थित शिव मंदिर तक जनरेटर से बिजली व्यवस्था कराने की बात कही. जिस पर अधिकारियों ने अखाड़ा निकालने के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.

बैठक में भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, भाजपा अति पिछड़ा मंच के जिला संयोजक सुनील कुमार चद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सोनी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, दाऊद खान, लक्की बाबू, कामरेड कलामुद्दीन अहमद, महताब खान, प्रेम प्रकाश सोनी, राजू साह, पूर्व मुखिया डॉ अमीरुल हक, प्रदीप यादव, सहित नगर पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी मौजूद रहें. सभी ने आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखते हुए पर्व को सफल बनाने का संकल्प लिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply