Abhi Bharat

सीवान : रंगदारी मामले में फरार चल रहे पूर्व मुखिया अबरे आलम गिरफ्तार, 571 ग्राम मादक पदार्थ व एक देसी कट्टा बरामद

सीवान || जिले के एमएच नगर थाना अंतर्गत कांड संख्या 201/25 के फरार अभियुक्त व पूर्व मुखिया अबरे आलम को एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पियाउर गांव स्थित उनके घर से विधिवत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 571 ग्राम मादक पदार्थ एवं एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.

गौरतलब है कि ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद पियाउर गांव में फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस संबंध में पियाउर निवासी साहेब हुसैन ने दो लोगों के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए एमएच नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 201/25 दर्ज कराई थी. उसी मामले में अबरे आलम को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे.

जहां पुलिस की विशेष जांच टीम ने लगातार छापेमारी कर उनकी तलाश कर रही थी और अंततः उसे उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के साथ ही मादक पदार्थों की बरामदगी और हथियार मिलने से मामला और भी संगीन हो गया है. बता दें कि अबरे आलम ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में पांच लोगों के खिलाफ थाना कांड संख्या 202/25 दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है. एसआईटी टीम में डीआईयू, एमएच नगर व हुसैनगंज पुलिस शामिल थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply