छपरा : नशे में चालक ने ट्रक को सड़क किनारे गड्ढे में पलटा, बाल-बाल बची जान, पुलिस ने भेजा जेल

छपरा || जिले के एकमा थाना क्षेत्र में स्थित छपरा-सीवान एनएच-531 पर गुरुवार की सुबह हेकाम गांव के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया.
बताया गया है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. गनीमत यह रही कि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया.
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही गश्ती दल की पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान सीवान जिला के मुबारकपुर गांव निवासी राम सुरत यादव के रूप में बताई गई. पुलिस ने बताया कि चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था, जिस कारण उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.