Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया सीओ ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक, ससमय कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

सीवान || बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 105 सीवान विधान सभा क्षेत्र के औराई, लकड़ी दरगाह, कैलगढ़ पश्चिम के पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को अंचलाधिकारी सरफराज अहमद की उपस्थिति में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक-एक बूथ की समीक्षा की गई.

बता दें कि सीओ ने अभी तक मतदाता सूची को अपलोड करने की जानकारी ली और शेष बचे मतदाता सूची को पांच दिनों के भीतर जल्द से जल्द अपलोड करने का लक्ष्य दिया. वहीं उन्होंने वैसे बीएलओ जिनका कार्य धीमी गति से किया जा रहा है, उन्हें कार्यों में गति लाने और स समय मतदाता सूची अपलोड करने का निर्देश दिया. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य 27 जुलाई तक किया जाएगा. सीओ ने कहा कि कार्यों में लाफरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

समीक्षा बैठक में मुखिया संजय प्रसाद, सुपरवाइजर शांतनु कुमार, सत्यम कुमार, पीएस इंद्रदेव कुमार, बीएलओ रंजन कुमार सहित सभी सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply