Abhi Bharat

कैमूर : सीएनजी टेंपू अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, अंदर बैठे बेटे की मौत-पिता की हालत नाजुक

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां रविवार को भभुआ मोहनिया मुख्य पथ पर सवारी लेकर आ रही एक तेज रफ्तार सीएनजी टेंपू अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में टेंपू के अंदर बैठे पिता-पुत्र में से बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक भभुआ प्रखण्ड के सोनहन गांव निवासी बृजेश सिंह का पुत्र अर्शदीप बताया जाता है जबकि घायल पिता बृजेश सिंह का इलाज चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सीएनजी टेंपू मोहनिया से सवारी लोड कर भभुआ जा रही थी, जिसमें बृजेश सिंह ट्रेन से उतरने के बाद बेटे के साथ भभुआ आने के लिए बैठ गए थे. वहीं आने के दौरान रास्ते में तेज रफ्तार सीएनजी टेंपू अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें बृजेश सिंह और उनके पुत्र अर्शदीप को गंभीर रूप से चोट लग गई. बाकी सभी लोग सुरक्षित रहे.

वहीं आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए अर्शदीप को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन बनारस जाने के दौरान उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.