रांची : 21 साल पुराने चर्चित चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दोषी करार, तीन जनवरी को सुनाई जायेगी सजा
अभिषेक श्रीवास्तव
रांची से बड़ी खबर है. जहाँ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चारा घोटाले में सुनवाई के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया. सजा का ऐलान नये साल में तीन जनवरी को होगा.
बता दें कि रांची के विशेष अदालत में चल रहे बिहार के सबसे चर्चित चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलो में शनिवार को सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज शिवपाल सिंह का फैसला आना था. 21 साल पुराने इस मामले में सेकेण्ड हाफ में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए लालू प्रसाद के साथ साथ अन्य 15 आरोपियों को दोषी करार दिया और सजा के बिंदु पर बहस के तीन जनवरी 2018 की तिथि निर्धारित की. कोर्ट के सजा सुनाये जाने के बाद राजद सुप्रीमो का बंध पत्र रद्द करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. अगले तीन जनवरी तक लालू जेल में ही रहेगें. वहीं दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि “ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाला को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं.
गौरतलब है कि इस मामले में लालू सहित कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिसमे पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत छ: लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया था. कोर्ट के फैसले के समय लालू के साथ उनके छोटे पुत्र और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें.
source : Internet.
Comments are closed.