गोपालगंज : छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास की पीड़िता शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा वाली बताकर भगाया, एसपी से लगाई गुहार

गोपालगंज || जिले में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक युवती का छेड़खानी के दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई, जिसकी शिकायत करने के लिए पीड़िता जब स्थानीय थाना में गई तो पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि तुम आर्केस्ट्रा वाली हो. तुम लोगों का यही पेशा है, लोगों को पैसे के लिए फंसाने का काम करती हो, इसलिए तुम्हारा एफआईआर नहीं लिखेंगे. पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध पीड़ित महिला मंगलवार को गोपालगंज एसपी के कार्यालय गुहार लगाने पहुंची, जहां उसने मीडिया को भी अपनी आपबीती सुनाई.
पीड़िता ने बताया कि उसका नाम रिंकी है और वह श्रीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा गांव की रहने वाली है. उसके पति जयप्रकाश मिश्रा की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. उसका एक बेटा है जिसके साथ वह घर में रहती है. अपना परिवार चलाने के लिए पहले वह आर्केस्ट्रा में काम करती थी, लेकिन हालहीं में गोपालगंज में आर्केस्ट्रा पर बैन लग गया है, जिसकी वजह से वह अब लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर अपनी जीविका चला रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि आज मंगलवार को तड़के जब वह सुबह 4 बजे मिश्री बतरहा गांव में टहल रही थी, तभी गांव का हीं एक लड़का जिसका नाम शशि है, ने उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. टहलने के दौरान हीं पास के जंगल में वह उसे ले गया और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद उसके द्वारा शोर मचाने पर गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे कपड़े देकर उसके अर्धनग्न शरीर को ढक दिया.
पीड़िता रिंकी ने बताया कि जब वह इसकी शिकायत करने के लिए श्रीपुर थाना में गई तो वहां से पुलिस ने उसे भगा दिया. महिला का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि तुम आर्केस्ट्रा में काम करती हो और तुम लोग लड़कों को फंसाने के लिए इस तरह का आरोप लगा रही हो, इसलिए तुम्हारी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी. थाना से इनकार करने के बाद पीड़िता गोपालगंज जिला समाहरणालय पहुंची, जहां उसने एसपी अवधेश दीक्षित के कार्यालय में पहुंचकर उनसे अपनी आपबीती बताई. महिला ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया कि उसके पति नहीं है और वह अपने बेटे के साथ अकेले रहती है. पति की मौत के बाद उसने शादी नहीं की है. वह जब भी घर से बाहर गांव में निकलती थी तो गांव का एक लड़का शशि अक्सर भद्दे-भद्दे कमेंट करता था, जिसे वह मजाक समझ कर टाल देती थी. इसके लिए उसने कभी थाना में शिकायत नहीं की, लेकिन आज जब वह सुबह टहलने जा रही थी तभी उसके साथ छेड़खानी करने की कोशिश की गई और उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया गया. इसी को लेकर वह एसपी कार्यालय में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इंसाफ की मांग कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).