Abhi Bharat

सीवान : हाई कोर्ट के आदेश पर बड़हरिया सीओ ने गैर मजरूआ आम जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

सीवान || पटना हाई कोर्ट के आदेश पर केस न0 8/2016-17 में गुरुवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में दोपहर के समय सुरक्षा बलो की मौजूदगी में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने जेसीबी से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. लगभग घंटे तक चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवध निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कर दिया गया.

इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए थे. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि कुडवा गांव में गैर मजरूआ आम सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसका थाना नंबर 333 खाता नंबर 120,खेसरा नंबर 709 है. इस पुराने मामले मे कोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश पर जेसीबी से इस सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

मौके पर बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद थे. वहीं अंचल सीआई मनोज कुमार और स्थानीय मुखिया सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.