कैमूर : विस चुनाव से पहले शराब की खेप जुटाने में लगे शराब तस्कर, 25 लाख के देसी एवं विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शराब की खेप जुटाने में शराब तस्कर लग गए हैं. कैमूर पुलिस ने 25 लाख के देसी एवं विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, साथ हीं शराब से लदी एक पिकअप को जब्त किया है.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से बिहार के रोहतास के शिवसागर में शराब की डिलीवरी करनी थी. शराब डिलीवरी करने के लिए चालक एवं सह चालक को पांच हजार रुपया दिया गया था. शुक्रवार को एसपी हरिमोहन शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को लेकर परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल रात्रि में सोनहन थाना को सूचना प्राप्त हुआ की चैनपुर थाना क्षेत्र से एक पिकअप पर लदा हुआ अवैध शराब चैनपुर से भभुआ की ओर जा रहा है. इसके बाद चैनपुर थाना अध्यक्ष एवं भभुआ थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब लदे वाहन का पीछा किया जाने लगा. तभी वाहन के चालक के द्वारा पुलिस को देखते हुए गाड़ी तेजी से लेकर भागने लगा, इसी दौरान सोनहन थाना की पुलिस ने बिशनपुर गांव के पास वाहन को घेर लिया, जहां पुलिस को देख चालक भागने लगा, जिसे पुलिस के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. इसके बाद पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो भूसे की बोरी के नीचे से विभिन्न प्रकार का 1665 लीटर शराब बरामद हुई. जिसमें 900 लीटर देसी शराब एवं 765 लीटर विदेशी शराब था.
बता दें कि बरामद कुल शराब की कीमत मार्केट में 24 से 25 लाख बताया जाता है. इसके साथ ही एक पिकअप फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट, दो मोबाइल को जप्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त में एक रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र जय विकास चौधरी एवं विक्रमगंज थाना क्षेत्र के कदनाई गांव निवासी देवेंद्र पांडेय का 25 वर्षीय पुत्र अटल बिहारी पांडेय बताया जाता है, इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश के बनारस से शराब लेकर आ रहे थे जो बिहार के रोहतास में डिलीवरी करना था. यही नहीं इनके साथ आगे-आगे भी शराब तस्कर वाहन से चल रहे थे, जो पुलिस की सूचना इनको दे रहे थे. उनके बारे में भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को लेकर ट्रेस किया जा रहा है, फिलहाल दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).