गोपालगंज : गैंगरेप कांड के तीनों आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

गोपालगंज || घर से सब्जी लेकर लौट रही किशोरी को दरिंदों ने मुंह दबाकर गाड़ी में बैठाकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो स्पेशल कोर्ट से इश्तेहार जारी होते ही पुलिस ने सोमवार को कांड के नामजद अभियुक्त बैकंठपुर थाना के मड़वा गांव के धुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह के अलावा राजापट्टी कोठी के रामाशंकर सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह व देवेंद्र सिंह के घरों पर बैंड-बाजा व डुगडुगी बजवा कर इश्तेहार चस्पा किया.
बता दें कि कांड के 19 दिन बीत चुके हैं. पुलिस के हाथ आरोपितों तक नाहीं पहुंच पा राहा. इनमें से दो का लोकेशन पटना में मिला, तो पुलिस पटना पहुंच गयी. जबकि एक के नेपाल भागने के इनपुट पुलिस को मिले है. उधर, वैकुंठपुर के थानेदार अभिषेक कुमार आरोपितों की अरेस्टिंग नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की बात कह रहे.
ध्यान हो कि 10 अप्रैल की शाम राजापट्टी कोठी बाजार में सब्जी खरीदने गयी थी. सब्जी लेकर घर लौटते के क्रम में रास्ते में मड़वा गांव के धुरेंद्र सिंह के पुत्र सिद्धांत कुमार सिंह, दिघवा दुबौली के हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह व एक अन्य ने जबरन अपने कब्जे में ले गाड़ी में बैठा कर राजापट्टी कोठी के पास पेट्रोल पंप के रास्ते ले आये और बीच रास्ते में बेहोश कर दिया. गाड़ी में हीं रात भर उसके साथ रेप किया गया. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).