सीवान : आगलगी में गेहूं की फसल जलकर राख, सैकड़ों लोगों के घंटो मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खापजतौर गांव में शुक्रवार की दोपहर हाई वोल्टेज तार के चिंगारी से लगी आगलगी में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं इस आगलगी में करीब दो बीघा से अधिक गेहूं के फसल की भारी नुकसान हुआ.
ग्रामीणों की माने तो हाई वोल्टेज तार के चिंगारी से आग गेहूं के खेत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने अचानक खेतो से धुआं निकलता देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास गांवो के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ, सीओ, थानाध्य्क्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानो को भारी नुकसान हो गया था. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ू से आग पर दो घंटे बाद काबू पाया. जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उनमें, विजय गोड़, मुकेश गोड़, रामबिलास गोड़ शामिल हैं. ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने बिजली कंपनी के कर्मियो पर भी मनमानी का आरोप लगाया. इनका कहना था कि यदि बिजली कंपनी के द्वारा समय से तार और खंभे की मरोमत किया जाता तो आज किसानों की फसल नही जलती. (ब्यूरो रिपोर्ट).