सीवान : मैरवा के सेवतापुर में घर से बुलाकर युवक की हत्या, शव को खेत में फेंका

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर में घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिये जाने का मामला सामने आया है. शव के गले पर काला निशान पाया गया, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की अंदेशा जताई जा रही है. मृतक की पहचान गांव के हीं प्रमोद यादव के रूप में हुई है.
सोमवार की अहले सुबह परिजनों को शव मिलने की सूचना मिलने पर कोहरम मच गया. शव मिलने के बाद सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों के मुताबिक, रविवार को घर से प्रमोद को बुलाकर उसकी हत्या की गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि परिजन वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने और हत्या में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल का जांच करते हुए नमूना एकत्रित किया. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नही दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).