सीवान : होली के रंग को सिपाही ने किया भंग, मायके आई एक महिला के घर में घुस जबरन किया मुंह काला

सीवान || जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में होली के दिन एक वर्दी वाले की घिनौनी करतूत सामने आई है. जहां महानगर गांव में एक विवाहित महिला, होली मनाने अपने मायके आती थी, उसके साथ एक सिपाही ने जबरन मुंह काला कर खाकी वर्दी को शर्मसार कर डाला. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर में होली के दिन पीड़िता के परिवार के सदस्य पड़ोस में होली खेलने गए थे. इसी दौरान सिपाही सुधीर सिंह, जो सिसवन थाना क्षेत्र के सैचैनी गांव का रहने वाला है, ने छत के रास्ते उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती की और होली के रंग में भंग डालते हुए अपने मुंह और वर्दी को काला कर लिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं सीवान महिला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही सुधीर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए निकल पड़ी. महिला थाना पुलिस को आरोपी सिपाही के सीवान शहर स्थित एक मकान में छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद महिला थाना पुलिस वहां पहुंची. वहीं पुलिस को देख आरोपी सिपाही ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया, जिससे उसका पैर टूट गया. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी भारती कुमारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलवक्त, महिला थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा है वहीं गिरफ्तार आरोपी सिपाही को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में हीं भर्ती कराया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी हैं और कुछ भी कहने से बच रही है. (पीके की रिपोर्ट).