सीवान : सहलौर चंवर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र के सहलौर चंवर में मंगलवार को लोगों ने पेड़ से लटके एक युवक के शव को देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सहलौर (हाता) के प्रभुनाथ शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि मंगलवार को अहले सुबह शौच को गए लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद देखते हीं देखते वहां हजारों की भीड़ एकत्रित हो गई. मृतक की पहचान सहलौर (हाता) के प्रभुनाथ शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा के रूप के हुई, जो चार भाइयों मे सबसे छोटा अविवाहित था. वह रोज की तरह कारपेंटर का काम करके शाम में घर नहीं गया था. उसकी बाइक भी थोड़ी दूर पर मिल गई है. परिजनों की माने तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
वहीं लोगो ने इसकी सूचना सराय थाना को दी, जिसके बाद मौके पर सराय थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).