गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना में विदाई सम्मान समारोह सह स्वागत समारोह आयोजित

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना परिसर में सोमवार को विदाई सम्मान समारोह सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां पुराने थानाध्यक्ष को विदाई दी गई और नए थानाध्यक्ष का स्वागत किया गया.

बता दें कि गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर जिले में कई थानाध्यक्षों का इधर से उधर अदला-बदली किया है. जिसमें बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को मांझा थाना का थानाध्यक्ष थाना बनाया गया और कटया थाना के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को बैकुंठपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई. इसी उपलक्ष्य में बैकुंठपुर थाना परिसर में सोमवार को विदाई के साथ-साथ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें छोटे-मोटे कलाकारों को भी बुलाकर उनका स्वागत किया गया.
मौके पर बैकुंठपुर के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सोमदेव झा, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआई विक्रम कुमार राम, एएसआई अमित कुमार, एएसआई समदेव कुमार सिंह आदि मौजूद रहें. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.