सीवान : सरस्वती पूजा और सोबरात को लेकर पचरुखी में शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के पचरूखी थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजा व सोबरात को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक और सीओ अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में सीओ अमीत कुमार एवं थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने और लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं सीओ अमीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाएं.

बैठक में शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा व सोबरात समिति के सदस्य उपस्थित रहे. जिनमें मुख्य रूप से जेेद अबरार रौनक, मुखिया संतोष कुमार आडवाणी, कबीर यादव, महताब आलम सहित सैकड़ो लोग व पुलिस कर्मी मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.