बेगूसराय : स्कूल की छत से गिरकर छात्र की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम-हंगामा
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को स्कूल की छत से गिरकर एक छात्र की मौत हो गयी. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मंगलवार को लोग सड़क पर उतर जमकर हंगामा करने लगे. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की है जहाँ स्थित मध्य विद्यालय विष्णुपुर में द्वितीय कक्षा के छात्र शिवम कुमार की छत से गिरकर मौत हो गयी.
बताया जाता है कि सोमवार को स्कूल में पढने आये सात वर्षीय शिवम स्कूल की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे आनन-फानन मे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां से उसकी स्थिति नाजुक को देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन देर रात शिवम कुमार की मौत हो गई. इस बात से नाराज स्थानीय लोगों ने विष्णुपुर के नजदीक सड़क को जाम कर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. मृतक छात्र शिवम कुमार बिष्णुपुर निवासी शम्भू महतो का पुत्र था. शम्भू महतो फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. स्थानीय लोग और परिजन आरोप है कि बच्चे के छत से गिरने के बाद कोई भी शिक्षक उसे उठाकर इलाज के लिए भेजना भी उचित नहीं समझा और मामले में जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.
वहीं स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नगर और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं लोगों के हंगामा और प्रदर्शन की जानकारी के बाद मौके पर नगर थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार और सदर बीडीओ पहुँच लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश मे लगे हुए हैं.
Comments are closed.