समस्तीपुर : जमीन दखल-दहानी के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस जीप को किया आग के हवाले
राहुल
समस्तीपुर में रविवार को विवादित जमीन की दखल दहानी के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गयें. वहीं एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया गया. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव की है.
बताया जाता है कि रविवार को मालती गांव में कोर्ट के आदेश से पुलिस एक विवादित जमीन पर दखल दहानी कराने गयी थी. इस दौरान जब विवादित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा था. तभी एक पक्ष ने हमला बोल दिया. जिसके बाद से पुलिस सहित दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों तरफ से हिंसक झड़प होने लगी. इस दौरान एक पक्ष ने दखल दहानी के लिए आई पुलिस जीप में आग लगा दी. जिससे जीप पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गयी. वहीं स्थिति को देखते हुए पुलिस और सरकारी लोगों को बगैर दखल दहानी कराये ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.
बाद में मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल की सहायता से स्थिति पर काबू पाया गया. घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गएँ. जिनमे दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. घायलों को स्थानीय पीएचसी के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.