सीवान : केनरा बैंक में चली गोली, रुपये निकालने के लिए लाइन में खड़ी महिला घायल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के केनरा बैंक में गोली चलने की खबर है. जिसके बाद बैंक में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं बैंक में रुपये निकालने आई एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. फिलहाल महिला को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गोली बैंक के एक सुरक्षाकर्मी की बन्दुक से भूलवश फायर हो गयी.
बताया जाता है कि जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर बिन्दवल निवासी ईद मोहम्मद की पत्नी आयुष निशा गुरूवार को सीवान के बबुनिया मोड़ स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा में अपने खाते से रूपये निकालने के लिए ग्राहकों की कतार में खड़ी थी. इसी दौरान बैंक के गार्ड प्रमोद कुमार सिंह के दोनाली बन्दुक से भूलवश गोली फायर हो गयी. गोली आयुष निशा के पैर में जा लगी जिसके बाद वह वहीं पर गिर कर छटपटाते हुए अचेत हो गयी. बैंक में अचानक से गोली चलने के बाद अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बैंक कर्मियों के साथ साथ बैंक में आये अन्य ग्राहक भी वश इधर उधर भागने लगे. वहीं बैंक में इमरजेंसी अलार्म भी बजा दिया गया.
हालाकि कुछ ही देर में सभी को सही वस्तु स्थिति समझ में आ गयी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ वह खतरे से बाहर बाताई जा रही है. वहीं घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच बैंक के गार्ड और उसकी बन्दुक को जांच की दृष्टि कोण से हिरासत में लेकर पूछ-ताछ कर रही है.
Comments are closed.