Abhi Bharat

गोपालगंज : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, भारी मात्रा में पासपोर्ट, फर्जी वीजा और क्यूआर स्कैनर बरामद

गोपालगंज || जिले के कुचायकोट में पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर रुपए की ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में पासपोर्ट और फर्जी वीजा के साथ-साथ मोबाइल, क्यूआर स्कैनर, विजिटिंग कार्ड आदि बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना पर बघउच निवासी राजेश साह एवं अन्य ग्रामीणो का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें सहारा इंटरनेशनल ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर बघउच रोड, हंस भवन त्यागी आश्रम सासामुसा के स्टाफ द्वारा विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगी करने की बात बताई गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कुचायकोट थाना एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थाना अंतर्गत सासामुसा त्यागी आश्रम स्थित सहारा इन्टरनेशनल ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर छापामारी की गई. जहां से 55 पासपोर्ट, तीन स्कैनर (जिसके माध्यम से पैसा लिया जाता था), मोबाइल, फर्जी विजिटिंग कार्ड तथा फर्जी वीजा बरामद किया गया. वहीं सेंटर संचालक आसनी सिंह को भी गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आसनी सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर पैसा ठगने का कार्य किया जाता था. जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी का रहने वाला बताया गया है. फिलवक्त, पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply