सीवान : बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण
सीवान || बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्ड, उपस्थिति पंजी, रोकड पंजी को बारीकी से जांच किया.
मिली जानकारी के अनुसार सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र के डेंगू वार्ड, प्रसव वार्ड, ओपीडी टीका केंद्र, वार्ड एएनएम कक्ष, दवा वितरण और रजिस्ट्रेशन काउंटर बारी बारी से जांच किया. जांच के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात थे. वहीं जांच के दौरान चिकित्सा प्रभारी प्रभात कुमार, हेल्थ मैनेजर अंजनी कुमार जांच के दौरान सहयोग कर रहे थे.
वहीं सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद ने विभिन्न वार्डों को साफ सफाई से लेकर प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक बेड का चादर को प्रतिदिन साफ सफाई का निर्देश दिया और कहा कि प्रतिदिन चादर को बदले, जिससे बीमारी एक दूसरे में फैलने का खतरा कम होता है. वहीं उन्होंने दवा स्टोर पैथोलॉजी सहित विभिन्न प्रकार के ब्लड जांच करने संबंधित का जायजा लिया और आवश्यक परामर्श दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.