बेगूसराय : धूमधाम से मना पहला अंतरिक्ष दिवस, लघु नाटक और चित्रकला प्रश्नोत्तरी आयोजित
बेगूसराय || पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव एवं किड्जी बीआरटीएस में कक्षा जूनियर केजी से कक्षा अष्टम तक के बच्चों ने धूमधाम से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया.
बता दें कि विद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम लघु नाटक अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी चित्रकला चंद्रयान मॉडल प्रस्तुतीकरण इत्यादि क्रियाकलाप हुए. वहीं विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि आज का यह दिन छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना और भावी पीढ़ी को प्रेरित करना है. अंतरिक्ष दिवस हमारे देश के अंतरिक्ष मिशन की शानदार उपलब्धियां को उजागर कर हम भारतीयों को गौरवान्वित महसूस कराती है, जब भारतीय वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 को दक्षिणी ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग कर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को दुनिया भर में सम्मान दिलाया. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की घोषणा अंतरिक्ष विज्ञान की खोज की कौतुहल को ना सिर्फ बढ़ाएगी बल्कि अंतरिक्ष के असीम अवसरों के द्वार को भी खोलेगी.
वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि विद्यालय शिक्षण व्यवस्था के साथ ही विज्ञान क्रियाकलाप के लिए एआई रोबोटिक्स लैब एवं वर्चुअल लैब जैसी सुविधाओं को लाया गया है. आज का यह अंतरिक्ष दिवस जिसकी थीम है चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना, अंतरिक्ष गाथा है. यह हमें अंतरिक्ष क्षेत्र में विकास व मानव जीवन सुलभता के असीम संभावनाओं के लिए प्रेरित करती है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).
Comments are closed.