सीवान : पचरूखी के भटवलिया पंचायत भवन का बीडीओ ने किया निरीक्षण, मुखिया गायब कुर्सी पर मिले पति
सीवान || जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के भटवलिया पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना की जानकारी लेने पंचायत भवन पहुंचे. पंचायत भवन में जहां मुखिया गायब मिली वहीं उनकी कुर्सी पर उनके पति अनिल सिंह विराजमान दिखें.
इस दौरान बीडीओ ने प्रथम चरण में पंचायत सचिव कलामुद्दीन अंसारी से उपस्थिति पंजी प्रस्तुत करने की बात कही, लेकिन पंचायत सचिव कलामुद्दीन अंसारी उपस्थिति पंजी दिखाने में असमर्थ दिखे. यह देख प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आप जब उपस्थिति पंजी नहीं दिखा रहे हैं तो आपका और पंजी कैसा होगा यह समझ से परे है. वहीं उन्होंने जब कार्यकारिणी पंजी पंचायत सचिव से दिखाने को कहा तो इसमें भी वे असमर्थ दिखे. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि यहां ग्राम सभा भी नहीं हुआ है, जबकि प्रति दो माह में ग्राम सभा करना है. उन्होंने कहा कि 14 वार्ड की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया जाता है, सिग्नेचर होता है, उसके माध्यम से योजना को चुना जाता है. जिस पर पंचायत में विकास कार्य कराया जाता है, लेकिन यह भी आधा अधूरा ही दिख रहा है. उधर, जब बीडीओ ने पूछा कि प्रत्येक वार्ड में पांच पेड़ लगाना था तो यह भी जवाब अधूरा पाया गया. इस पर उन्होंने कहा कि जल्द इस कार्य को आप पूरा करावे. जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नाराज दिखे और पंचायत भवन में सभी पंजी तैयार कराने की बात कही.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया के द्वारा कौन कार्य कराया जा रहा है, इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं मिलती है. मुखिया ही पंचायत भवन में नहीं आती हैं, मुखियापति हीं सारा कार्य भार संभालते हैं. पंचायत भवन में चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है, किसी महिला को शौच लग गया तो शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है. आरटी पीएस काउंटर पर करकट का शेड नहीं बनाया गया है. महिलाएं धूप में खड़ी रहती है. पंचायत भवन में जाती है तो एक ही पंखा चलता है, एक पंखा खराब हो गया है. ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है. पंचायत सचिव कभी-कभी ही दिखते हैं. किसी फाइल पर साइन करने के लिए 15 दिन इंतजार करना पड़ता है, तब मिलते हैं. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).
Comments are closed.