मोतिहारी : नेपाल की पहाड़ी नदियां उफान पर, रक्सौल के मुहल्लों में घुसा सरिसवा नदी का पानी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पड़ोसी देश नेपाल में हो रही लगातार बारिश से पहाड़ी नदिया उफान पर है. तिलावे, सिकरहना, सरिसवा एवं बंगरी नदी सहित सभी पहाड़ी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. वहीं, सरिसवा नदी का पानी नेपाल सीमावर्ती भारतीय शहर रक्सौल शहर के सुंदरपुर, अहिरवाटोला, इस्लामपुर सहित कई मुहल्लों में प्रवेश कर गया है.
सुंदरपुर के कई घरों व मुहल्ले के दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है.जिससे लोगों को खाना बनाने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी और बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. इससे अभी और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नेपाल में पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पहाड़ी नदियों के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण निचले इलाके क्रमश: रामगढ़वा, सुगौली, सेमरा, बंजरिया एवं मोतिहारी प्रखंड क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदी का पानी लोगों के घरों व दुकानों में प्रवेश करने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रक्सौल के वार्ड संख्या-7 का प्रेम नगर बाढ़ के चलते टापू बन गया है. संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वी चंपारण के जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.