सीवान : पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी के पुल के ध्वस्त होने के बाद देवरिया के पराईन टोला स्थित क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती शुरू
सीवान || जिले महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी के पुल के ध्वस्त होने के बाद अब प्रशासन की तंद्रा भंग हुई है और आनन-फानन में देवरिया के पराईन टोला स्थित क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है.
बता दें कि महाराजगंज के हीं देवरिया पंचायत और रामगढ़ा पंचायत के बीच देवरिया के पराईन टोला गांव के समीप का पुल शनिवार को एकाएक आए पानी के बाद पुल क्षतिग्रस्त हो कर गिर जाने के कगार पर आ गया. जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस पुल को बचाने के मुहिम छेड़ी. शनिवार रात से ही पुल को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एसडीओ राजकुमार की मौजूदगी में कार्य शुरू हुआ और सैकड़ो की संख्या में मजदूर कार्य को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि शनिवार की अहले सुबह हीं पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ताश की पत्तों की तरह ढह गया था. वहीं इस नदी पर बना यह पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था. जहां पुल का जायजा लेने महाराजगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, महाराजगंज अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान तथा दारौंदा अंचलाधिकारी पुनम दीक्षित पहुंची थी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.