Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में अग्निपीड़ित को अंचलाधिकारी ने दिया सहायता राशि

सीवान /हसनपुरा || जिले के एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी व अग्निपीड़ित अजय चौधरी को अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने आपदा के तहत 12 हजार रुपये का सहायता राशि प्रदान की. वहीं पीड़ित ने यह राशि पाकर अंचलाधिकारी उदयन सिंह को धन्यवाद दिया.

बता दें कि बुधवार की सुबह करीब छः बजे घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक से हुई आगलगी में पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. इस आगलगी में नगद सहित टीवी, कुलर, पलंग, जेवरात में अंगुठी, टीका, नथिया, बर्तन, कपड़ा सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी. साथ ही आधार कार्ड, जमीन का कागजात, पैन कार्ड, बैंक खाता, राशन, कपड़ा, दो मोबाइल, दो साइकिल सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए थे.

आगलगी के इस घटना के बाद पीड़ित अजय चौधरी ने हसनपुरा अंचल कार्यालय में लिखित रूप से जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि की 12 हजार रुपए का चेक अग्नि पीड़ित अजय चौधरी को दिया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.