कैमूर : वन विभाग की टीम ने दो महुआ तस्करों को किया गिरफ्तार, महुआ लदी पिकअप को चालक लेकर हुआ फरार
कैमूर/भभुआ || जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा के सीकरी चेक पोस्ट के पास से गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने महुआ पियार की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक पिकअप महुआ लेकर वाहन चालक फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर वन विभाग की पुलीस छापेमारी में जुट गई है.
गिरफ्तार व्यक्ति अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी स्वर्गीय भूटन राम के पुत्र श्याम बिहारी राम बताया जाता है, जबकि दुसरा व्यक्ति सोनभद्र जिला के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खलियारी गांव निवासी देवनारायण के पुत्र रामेश्वर सेवरी बताया जाता है.
इस संबंध में कैमूर वन विभाग पदाधिकारी चंचल प्रकाशम ने बताया कि वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से सीकरी चेक पोस्ट रास्ते एक पिकअप पर लादकर अवैध महुआ और पियार ले जाया जा रहा है. जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा सीकरी चेक पोस्ट पर जांच किया जानें लगा. उसी दौरान जंगल की तरफ से एक पिक अप आते दिखाई दिया. वन विभाग की टीम द्वारा पिकअप को रोक कर तलाशी लिया गया तो उसपर महुआ पियार लदा हुआ था, तभी पिक अप से उतरे दो लोगों से बातचीत हुई हो रही थी, उसी दौरान पिकअप वाहन चालक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद मौजुद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पिक अप लेकर फरार हुए चालक और पिकअप की तलाश जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.