Abhi Bharat

सीवान : आंदर के जयजोर में आबकारी विभाग के मनमाने रवैया से परेशान ग्रामीणों ने किया गाड़ी का घेराव, महिला कांस्टेबल ने लोगों को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

सीवान || जिले के आंदर थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में बीते कई दिनों से आबकारी विभाग की टीम लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ कर ले जाती हैं और उसी दिन शाम या अगले दिन सुबह बिना केस दर्ज किए पैसे लेकर छोड़ देती हैं. वही इस रवैया से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम जब गांव में आबकारी विभाग के टीम पहुंची तो लोगों ने गाड़ी को घेरते हुए पूछताछ शुरू कर दिया. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम गाड़ी लेकर भाग खड़ी हुई.

ग्रामीणों का आरोप था कि जयजोर गांव में पैसे की वसूली के नियत से कुछ लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में आबकारी विभाग की टीम पकड़ कर ले जाती है और बिना केस दर्ज किए ही अगले दिन छोड़ देती है. वहीं जब आज इसका विरोध किया गया तो महिला कांस्टेबल अपने पद का दुरुपयोग कर खुलेआम धमकी देने लगी कि आप लोगों को हीं शराब बेचने के झूठा केस में फंसा देंगे.

ग्रामीणों ने बताया कि शराब बेचने वाले खुलेआम शराब बेचते हैं जो कि आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस को मालूम है, लेकिन उन लोगों को आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस कभी भी नहीं पकड़ती है. जिससे उनका मनोबल बढ़ते जा रहा है और वह खुलेआम शराब बेच रहे हैं. ग्रामीण चाहते हैं कि गांव में पूरी तरह शराबबंदी हो और कोई भी शराब नहीं बेचे, लेकिन महिला कांस्टेबल और आबकारी विभाग के मिलीभगत से यहां खुलेआम शराब का कारोबार चल रहा है. शराब बेचने और पीने वालों को पकड़ने के बजाए शराब नहीं पीने वालों को पकड़ कर वसुली किया जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.