कैमूर : खाना खाने के दौरान सब्जी मांगने को लेकर बारातियों और घरातियों में हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चला लाठी-डंडा, बाराती पक्ष के दूल्हे के पिता सहित सात लोग घायल
कैमूर/भभुआ || जिले में आई एक बारात में खाना खाने के दौरान सब्जी मांगने को लेकर बारातियों और घरातियो जमकर खूनी संघर्ष की खबर है. बाराती पक्ष के ससुर सहित सात लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बेलांव थाना क्षेत्र के अहिरांव गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बेलांव थाना क्षेत्र के अहिरंव गांव में दयाल बिंद के यहां सोनहन थाना क्षेत्र के जद्दूपुर गांव के कामेश्वर बिंद के पुत्र का बरात आया था. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे घायल दूल्हे के पिता परमेश्वर बिंद ने बताया कि मारपीट की घटना तब हो गई जब खाना खाने के लिए बाराती पक्ष बैठे हुए थे. खाना खाने के दौरान बारातियों ने सब्जी का मांग किया, इसके बाद घराती पक्ष द्वारा बोला गया कि तुम्हारे कपार पर सब्जी दे दें. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई की लाठी डंडे तक निकल गए और जमकर लाठी डांटे चले. जिसमे बाराती पक्ष के कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मारपीट की घटना बेलांव थाना को दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराके सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ के केन्द्र पर भेज दिया. वहीं इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक द्वारा घायलों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं बेलांव थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया जिसके घर बारात आई थी उसके दयादों से पूर्व का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर यह मारपीट हुई है. हालांकि अभी तक हमारे पास दोनों पक्षों के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है, अगर मेरे पास आवेदन आता है तो उसे जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.