सीवान : बड़हरिया में विशाल भंडारा एवं हवन पूजन के साथ नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ संपन्न
सीवान || बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ कोइरीगांवा स्थित नव निर्मित महाकाल शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ का समापन बुधवार को हवन पूजन एवं विशाल भंडारा के साथ हो गया.
बुधवार को काशी से पधारे यज्ञाचार्य अज्येश्वरानंद मिश्र द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य सम्पन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया. हवन करने को लेकर बड़हरिया, कोइरीगांवा गांव के साथ साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं हवन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. नौ दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अयोध्या से आए से प्रवचन कर्ता ने अपने प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ श्री रामचरित मानस पर आधारित राम कथा सुना कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं प्रवचन के अंतिम दिन रामबन गमन से शुरु कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्याभिषेक का अपने भाव भंगिमा के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी उपस्ति महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तों को भाव विभोर कर दिया.
मौके पर कथा वाचक पूज्य श्री अनूप जी महाराज ने पूजा समिति सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि ने बृंदा बन से आई रामलीला मंडली के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. यज्ञ मंडप परिक्रमा को लेकर भी महिला पुरुष एव बच्चे काफी उत्सुक दिखे. नौ दिनों तक चलने वाला महारुद्र यज्ञ से सम्पूर्ण बड़हरिया कोइरी गावा समेत आस पास का गांव भक्ति के सागर में डूबा रहा. बुधवार को हवन एवं भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ. भंडारा में प्रतिदिन अलग अलग महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई. इस भंडारा में सामाजिक समरसता झलक रही थी. सभी सेवादार भंडारा में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए थे, तो यजमान सुशील कुमार वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार, गुरुचरण प्रसाद, मोहन कुमार, रामनरायण चौरसिया,अजीत महतो, संतोष सोनी थे. मौके पर मठाधीश दिनेश्वर दास जी महाराज, यज्ञ समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, भारद्वाज कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, मनोज कुशवाहा, मंटू लाल, विद्याभूषण वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, सुनील कुमार चंदेल, बाबूलाल प्रसाद, कल्याण कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार उर्फ राजा, प्रदीप यादव, अनिल मिश्रा, रामबाबू यादव, लाल साहेब शर्मा, उपेंद्र मिश्रा, काली बाबा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं नौ दिन लगातार मंच का सफल संचालन व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले किशोर श्रीवास्तव की भी भूमिका अहम रही. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.