Abhi Bharat

सीवान : रामनवमी के अवसर पर बड़हरिया में निकली विशाल शोभा यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

सीवान || बड़हरिया में रामनवमी के अवसर पर बुधवार को यमुना गढ़ देवी मंदिर परिसर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमे हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए.

शोभा यात्रा यमुना नदी देवी मंदिर परिसर से चलकर बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, होते हुए रामजानकी मठ बड़हरिया पहुंच फिर वापस यमुना गढ़ देवी मंदिर परिसर पहुंच शोभा यात्रा का समापन हुआ. शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओं के द्वारा जय श्री राम के उदघोष से पूरा बाजार गुज रहा था. युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. रामनवमी के इस पावन पर्व पर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए लोगो का जन समूह बड़हरिया बाजार में एक त्यौहार जैसा माहौल बना रहा.

शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं पवन पुत्र हनुमान की जीवंत झांकियां चल रही थी. वहीं शोभा यात्रा के दौरान थाना चौक पर हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के तहत नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान के सौजन्य से शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए थाना चौक पर शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी. वहीं हिन्दू-मुस्लिम एकता का एक सुंदर सराहनीय मिशाल कायम करते हुए मुस्लिम समुदाय के गणमान्य दर्जनों लोग शोभा यात्रा में साथ साथ चल रहे थे. शोभा यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई थी.

शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा एवं एसआई दुर्गा कुमारी समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ इस लूह भरी धूप मे शोभा यात्रा के साथ पैदल चल रहे थे. शोभा यात्रा में मौके से बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, श्याम भाई, भारद्वाज कुशवाहा, रजनीश पांडेय, अभिषेक कुमार उर्फ राजा, प्रदीप सिंह, राहुल गोस्वामी, झगरु यादव, हरजीत मांझी, हरेंद्र मांझी, सहित हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ रहीमुद्दीन खान, दाऊद खान, महताब खान, लक्की बाबू, एस्तेशामुल हक सिद्दीकी, शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.