गोपालगंज : सिधवलिया में द्वितीय सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया उद्घाटन
गोपालगंज || सिधवलिया में बृहस्पतिवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर द्वितीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के बाद एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण किया.
वहीं निरीक्षण के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस द्वितीय सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय से 15 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा, ना तो उन्हें जिला जाना पड़ेगा और ना ही समय गंवाना पड़ेगा और उन्हें ट्रेवल का खर्चा भी बचेगा. उन्हें अपने गांव के नजदीकी अनुमंडल कार्यालय से सारी सुविधाएं मिलेगी और ऑनलाइन भी प्राथमिकी दर्ज हो जाएगी. एसपी ने कहा कि बरौली, माधोपुर, महम्मदपुर, सिधवालिय, माझा और बैकुंठपुर की जनता अगर पुलिस से संतुष्ट नहीं है तो सिधवलिया अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार रंजन के मोबाइल नंबर 8092384448 पर शिकायत किया जा सकता हैं, तुरंत कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटा जनता की सेवा में अनुमंडल कार्यालय के अधिकारी रहेंगे. साथ ही अपराध पर अंकुश लगेगा. थानों में चल रहे लंबित मामलों का अनुसंधान के साथ-साथ निपटारा भी होगा. दियरा इलाके व गंडक नदी में की चौकसी बढ़ेगी. शराब कारोबारियों पर कार्रवाई होगी. वहीं एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि बहुत जल्द अनुमंडल कार्यालय का अपना भवन बन जाएगा.
मौके पर महम्मदपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, बैकुंठपुर के थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन सिंह, महिला दरोगा सतिभा कुमारी, सिधवलिया थाना अध्यक्ष हरे राम कुमार, बरौली थाना अध्यक्ष जय हिंद, माझा थाना अध्यक्ष व हेडक्वार्टर डीएसपी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.