कैमूर : दहेज प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने पंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या
कैमूर में सुसराल वालों द्वारा दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर एक नव विवाहिता ने पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 11 महिना पहले ही महिला की शादी हुई थी. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन गांव की है.
मृतक नवविवाहिता रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी विकास कुमार की 25 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई जाती है. वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के जमनिया थाना क्षेत्र के कंकड़वा घाट गांव निवासी मृतक के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी 5 मार्च 2023 को रामागढ़ के नरहन गांव निवासी विकास कुमार से हुई थी. तभी से ही उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग होकर मेरी बहन घर लौट आई थी. जिसके बाद उसके ससुराल वाले विदाई कराने हमारे घर आये, जहां पंचायत भी हुआ. उसके बाद समझा बुझाकर कर उसे ससुराल भेज दिया गया, जहां आज उसने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की जांच कर उसके सास ससुर सहित घर के सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ ने बताया कि एक विवाहिता का पंखा में फंदा से लटक कर आत्महत्या करने का जानकारी प्राप्त हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. जहां मृतक के परिजनों द्वारा उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतका की हत्या हुई है कि आत्माहत्या की है. फिलहाल, पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है जो उचित कार्रवाई होगी वह जल्द ही की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.