चाईबासा : विधायक दशरथ गगराई के संबंधी से एक करोड़ की ठगी करने वाला सुरेश हाईबुरू गिरफ्तार
चाईबासा में खरसांवा विधायक दशरथ गगराई के संबंधी मार्कस छोटे लाल देवगम से एक करोड़ का ठगी करने वाला सुरेश हाईबुरू को रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल राम नें जगन्नाथपुर में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान खदेड़ कर पकड़ लिया. बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. साथ ही रिमांड पर लेने की अर्जी भी दी गई.
इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सुरेश हाईबुरू पिता हरिचरण हाईबुरू नें खरसांवा धियाक दशर गगराई के सबंधी मर्कस छोटेलाल देवगम को रूपये दुगना तीगुना करने का झांसा देकर सुरेश हाईबुरू नें अपने एकाउंट में एक करोड़ रूपया ठग कर डलवा लिया था. रूपये नहीं देने पर मर्कस छोटेलाल देवगम मंझारी अंतर्गत संचालित तांतनगर ओपी थाना में 13/4/2022 को सुरेश हाईबुरू के विरुद्ध कांड संख्या 4/22 धारा 420/34 भदवी के तहत दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस सुरेश हाईबुरू को तलाश कर रही थी. रविवार को तांतनगर ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की सुरेश हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर जा रहा है. इधर सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. सूचना के अनुसार सुरेश हाईबुरू जगन्नाथपुर की ओर आ रहा था. पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ भागने लगा, इसी दौरान पुलिस नें सुरेश को दौड़ा कर पकड़ा.
बताया जाता है कि मर्कस छोटेलाल नौकरी करता था और वह सेवानिवृत होने बाद उन्हे 60 लाख रूपया रिटायरमेंट में मिला तथा 40 लाख रूपया लोन लेकर सुरेश हाईबुरू के झांसे में आकर इसी चाहत में की एक करोड़ का तीन करोड़ हो जायेगा, सुरेश को दे दिया. बता दें कि इस कड़ी का मुख्य सुत्रधार धनुज केराय जिला छोड़ कर फरार है और इसी धनुज केराई का सुत्रधार सुरेश हाईबुरू भी है. इन लोगों का गिरोह ज्यादतर रेटायरमेंट कर्मी और शिक्षक को ही अपने झांसे में लेकर फसाने का काम करता है और झांसा देकर रूपये ठगने का काम करता है. इधर, सुरेश हाईबुरू की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.