Abhi Bharat

सीवान : धूमधाम से मना हजरत मोहम्मद का जन्मदिन, जुलूस में दहेज विरोधी तख्तियां रहीं आकर्षण का केंद्र

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को हजरत मोहम्मद का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के पर्व पुरे धूम-धाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में सौहार्दपूर्ण वातावर्ण में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया.

जुलूस-ए-मोहम्मदी अपने निर्धारित रूट और समय के अनुसार अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दलों के लोग जमे हुए रहें. इस दौरान हजरत मोहम्मद साहब की शान में गाए जाने वाले गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं जुलूस में दहेज़ प्रथा के खिलाफ भी लोगों ने अपने हाथो में लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज़ विरोधी अभियान में अपना समर्थन जाहिर किया. शहर के दरबार सिनेमा रोड, अस्पताल मोड़, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, नया किला, पुरानी किला, तेलहट्टा, बैलहट्टा, शांति वट वृक्ष, स्टेशन रोड, मखदुम सराय आदि जगहों से जुलूस निकाला गया. जहां पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहे.

जुलूस में शांति के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित मलीह अहमद खान, प्रो एसरार अहमद, मुमताज अहमद, पार्षद इमरान खान, सलीम सिद्दीकी पिंकू, इंतेखाब अमहद, शमशुद्दीन, सेराजुल हक, मंसूर आलम, रिजवान अहमद, नैमतुल्ला, परवेज, शम्स तबरेज, डॉ अमजद, मुश्ताक अली, असलम सहित हजारों लोग शामिल रहें.

वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडो में भी धूमधाम से जुलुस निकाल हजरत साहब की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर मैरवा प्रखंड में जुलूस निकाल अमन, शांति, सादगी और भाईचारे के पैगाम को जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया. वहीं महाराजगंज अनुमंडल में जुलूस शाही जामा मस्जिद, पुरानी मस्जिद से चलकर शहर के कर्पूरी पथ, नया बाजार, बाटा मोड़, सिहौता, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, नखास चौक, काजी बाजार होते हुए पुनः पुरानी मस्जिद पहुंचा. जहां मौलवियों ने मो साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. मदरसा के बच्चे अपने-अपने पताका लेकर चल रहे थे. भगवानपुर हाट में भगवानपुर अंसारी टोला मस्जिद से मौलाना नूरूदीन अंसारी के नेतृत्व में जुलूस निकला गया. बसंतपुर में अरफिया रजाए खुदा मकतब खोरीपाकर, सिपाह तथा अन्य गांवों से जुलूस निकाला गया. हसनपुरा में हैदरी मस्जिद में शकील अहमद ने सदारत की, जिसमें खानकाहे हैदरिया के नायब शहजादा नसीन अलहाज, डॉ सैयद नाहिद अहमद हैदरी एवं सैयद अतीक अहमद हैदरी सहित अन्य लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जिक्र करते हुए कलाम पेश किया. रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड में जुलूस निकाला गया,जो राजपुर खेल मैदान पहुंचा. इसमें नवादा, हरपुर, नरहन, मिर्जापुर, सलेमपुर, पंजवार, शाहीमपुर अकटही, पोखरी, खुजवा, राजपुर, निखती कला, दौलतपुर, सहित अन्य गांवों के जुलूस शामिल थे. दरौली मुख्यालय सहित दोन, खोर, रामनगर, कन्हौली, हरनाटार सहित विभिन्न गांवों जुलूस निकाला गया. गुठनी बाजार से तेनुआ चौराहा से गुठनी चौराहा होते हुए पटेल चौक पर गया और पुनः वापस आकर उसी मस्जिद के पास समाप्त हो गया.  पचरूखी प्रखंड के तरवारा बाजार में हर्षोल्लास के साथ 12 रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का निकाला गया. इसके अलावा दारौंदा, सिसवन, हसनपुरा, जीरादेई आदि प्रखंडों में भी जुलूस निकाला गया.

You might also like

Comments are closed.