कैमूर : राम मंदिर बनने की खुशी में झारखंड से 900 किलोमीटर दूरी तय कर अयोध्या के लिए पैदल निकले तीन युवक पहुंचे भभुआ, 22 जनवरी से पहले पहुंचना है अयोध्या
कैमूर में रविवार को झारखंड से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले तीन युवक पहुंचे. कहते हैं मन में दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मंजिल पा सकता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब झारखंड के तीन युवकों का जज्बा जो कड़ाके की ठंड में भी पैदल अयोध्या के लिए निकल पड़े, जो झारखण्ड से 900 किलोमीटर की दूरी तय कर पैदल कैमूर पहुंचे जहां उन्हें देख लोग दंग रह गए.
वहीं कैमूर के मोहनिया एनएच 2 पर रविवार की सुबह कड़ाके की ठंड में पैदल चलते हुए मिले तीन युवक झारखंड के अलग-अलग जगहों के रहने वाले जो तीनों यूवक अयोध्या में राम मंदिर बनने पर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है, की खुशी में झारखंड से 900 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल गए. इस कड़ाके की ठंड में जहां सभी लोग अपने घरों में पड़े हुए हैं, वहीं झारखंड के ये तीन युवक बिक्की महतो, कुंदन महतो एव रवि कुमार 24 दिसंबर को झारखंड से पैदल निकले हैं और 22 जनवरी से पहले अयोध्या पहुंचना है.
वहीं कुंदन महतो ने बताया कि जब प्रभु श्रीराम भगवान होकर अपने माता पिता का मान रखने के लिए 14 वर्षों तक वनवास में रह सकते हैं और पथरीले और कांटो पर चल सकते हैं तो फिर हम लोग उनके मन्दिर के निर्माण की खुशी में और उनके स्वागत में पैदल क्यों नहीं चल सकते हैं. आज 500 सालों बाद अयोध्या में श्रीराम मन्दिर का निर्माण हो चुका है, जिसको लेकर हम युवाओं में काफी उत्साह है, जिसकी वजह से हम लोग पैदल ही उनके दर्शन के लिए निकल पड़े हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.