Abhi Bharat

कैमूर : हिट एंड रन का विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर पथराव करने वाले आठ असामाजिक तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ मोहनिया के मुख्य रोड बबुरा में हिट एंड रन का विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर पथराव करने वाले आठ असामाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज करते हुए भभुआ थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि कल 2 जनवरी को सूचना मिली थी कि भभुआ मोहनिया रोड बबुरा के पास 50 लोगों द्वारा थाना को सूचना दिए बगैर ही सड़क को जाम कर हिट एंड रन मामले के खिलाफ प्रर्दशन किया जा रहा है और रोड को जाम किया जा रहा है. जिसके बाद गश्ती दल को मौके पर भेजा गया, जहां उन्होने प्रर्दशनकरियों को समझाने के प्रयास किया. लेकिन कोई नहीं माना. जिसके बाद क्यूआरटी की टीम वहां पहुंची तो प्रर्दशन कर रहे असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद भी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन और ज्यादा पथराव किया जाने लगा. जिसमे भभुआ थाना के हवलदार सीता राम हसदा एवं सिपाही अजीत महतो जख्मी गए. जिसके बाद सूचना पाकर मैके पर पहुंची दंगा पार्टी के टीम ने प्रर्दशन करियों में से 10 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया. उनसे पूछताछ करने पर पता चला कि पत्थरबाजी करने वाले सामाजिक तत्वों में भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी दिलशाद कुरैशी, सोनू खान, मोहम्मद आरिफ, नेहाल फारुकी, खालिद अहमद, वसीम आलम एवं यूपी के मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी नसीम कुरैशी तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी फरहान कुरैशी है.

वहीं भीड़ का फायदा उठाकर 40 से 50 लोग भाग गए हैं, जिसको लेकर पुलिस द्वारा 50 अज्ञात के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज किया गया है. फिलवक्त, गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.